लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने मनाया हिन्दी दिवस, संगोष्ठी आयोजित

शिवपुरी- जिस देश में भाषा को महत्व नहीं दिया जाता, जिस देश की भाषा नहीं होती उस देश की पहचान भी नहीं होती, हिन्दी भाषा को आज उतना महत्व नहीं मिला सका है जितनी अपेक्षा की जाती है लेकिन वास्तविक बोलचाल और साहित्यों में हिन्दी भाषा को देखा जाए तो निश्चित रूप से हिन्दी भाषा अग्रणीय है।
उक्त उद्गार व्यक्त किए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.परशुराम शुक्ल विरही ने जो स्थानीय लायन्स क्लब अध्यक्षा श्रीमती शशि अग्रवाल व रीजन सलाहकार ला.रामशराण् अग्रवाल के निवास पर आयोजित लायन्स एवं लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के हिन्दी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को अपने मुख्य आतिथ्य से संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.जैन ने भी हिन्दी दिवस पर अपने विचार प्रकट किए और कहा कि आज हमारे देश में बोलचाल की भाषा में हिन्दी का प्रयोग अधिकांशत: किया जाना चाहिए क्योंकि जिस देश की भाषा का बोलचाल सर्वाधिक हो उस देश की पहचान भी सर्वश्रेष्ठ होती है। 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा श्रीमती शशि अग्रवाल, सचिव एस.एन.उपाध्याय, लायनेस अध्यक्षा श्रीमती किरण गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन डॉ.भगवत बंसल, रीजन सलाहकार रामशरण अग्रवाल, पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल सहित लायन्स व लायनेस क्लब सेन्ट्रल के डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, इंजी.ओमप्रकाश गोयल, संजय गौतम, बिन्दु छिब्बर उपाध्यक्ष, अशोक ठाकुर, गोपाल चौधरी, ललित दीक्षित, अमित गुप्ता, उमेश गोयल, राजकुमार गुप्ता, रामविलास गुप्ता, श्रीमती विभा विभा रघुवंशी, रागिनी गंगवाल, इन्द्रा सर्राफ, घनश्याम सर्राफ, भारत त्रिवेदी, सुनील जैन, अशोक रन्गढ़, सुधीर शर्मा, रविन्द्र शिवहरे, डॉ.सी.पी.गोयल, डॉ.जी.डी.अग्रवाल, मनोज गर्ग, गोपेन्द्र जैन, अनिल उपाध्याय, धीरेन्द्र शर्मा सभी ने मिलकर गत दिवस लखनऊ में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में डॉ.परशुराम शुक्ल विरही को मैथिलीशरण गुप्त सम्मान प्राप्त होने पर बधाई दी और लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल की ओर से भी सम्मानित किया। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ.एच.पी.जैन का जन्मदिवस भी था इसी तारतम्य में क्लब द्वारा अतिथिद्वय एवं जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ललित दीक्षित ने किया।