शिवपुरी के क्रिकेटर देवराज अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाऐंगें अपनी प्रतिभा

शिवपुरी- यूं तो शिवपुरी शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन कुछ प्रतिभाऐं अपनी प्रतिभा को समय-समय पर प्रदर्शित करती है उन्हीं में से एक है शहर के हाथीखाना निवासी सूबेदार सिंह कुशवाह (अध्यक्ष ट्रक-ट्रांसपोर्ट यूनियन शिवपुरी) के होनहार पुत्र देवराज सिंह कुशवाह उम्र 11 वर्ष जो इन दिनों क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।
गत कुछ समय पूर्व ही मप्र के कटनी जिला में अण्डर 14 की आयोजित शालेय क्रीड़ी प्रतियोगिता में देवराज सिंह ने अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन कर आगामी 30 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक श्रीनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्थान बनाया है। क्रिकेट के क्षेत्र में देवराज सिंह को यह मार्गदर्शन दिया खेल प्रशिक्षक एम.के.धौलपुरी और शिवपुरी क्रिकेट अकादमी में जिसके संरक्षण में इस होनहार बालक ने क्र्रिकेट की बारीकियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए क्रिकेट का उम्दा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया। 

देवराज की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता के अलावा शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सिंह सिकरवार, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह, गिरीश मिश्रा, कमल बाथम, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र तोमर, योगेन्द्र रघुवंशी, ओमपुरी गोस्वामी, अजीत यादव एडवोकेट, खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी, शेरा सर, पवन कुशवाह, गौतम सेंगर, वीरेन्द्र शर्मा, मुकेश शुक्ला, राकेश गुप्ता, संदीप भौंसले, राजू ग्वाल यादव आदि सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक एवं ईष्ट मित्रजन, सहयोगी शामिल है जिन्होंने देवराज के खेल की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर  उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।