लाईब्रेरी के लिए छात्राओं ने सौंपा यशोधरा को ज्ञापन

शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय के भारतीय युवा शक्ति संगठन से जुड़े छात्रों ने कल यशोधरा राजे सिंधिया को कॉलेज लाईब्रेरी में हो रहीं समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अध्यक्ष विजय जैन, उपाध्यक्ष तरूण सैजवार, नगर अध्यक्ष हिमांशु भार्गव और छात्रा प्रमुख पूनम त्रिवेदी आदि शामिल थीं।

भारतीय युवा शक्ति संगठन ने ज्ञापन में बताया कि पुस्तकालय के अंदर काफी वर्षों से चलाए जा रहे नियमों से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें केवल एक ही पुस्तक दी जाती है। सेमेस्टरवाईज होने के कारण नई पुस्तकों की पर्याप्त खरीद महाविद्यालय द्वारा नहीं की जा रही और विद्यार्थियों को वर्ष प्रणाली की किताबें मुहैया कराई जा रही हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से गरीब विद्यार्थी जिनके पास कोई साधन किताब क्रय करने का नहीं है। उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि यशोधरा राजे ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए निदान कराने का आश्वासन दिया।