वरिष्ठ नागरिक, मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन आज से

शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक से सात अक्टूबर तक वरिष्ठ नागरिक सप्ताह एवं दो से आठ अक्टूबर के मध्य मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जावेगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय  एच.आर.वर्मा ने बताया कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इस वर्ष अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वरिष्ठ नागरिक सप्ताह और मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

एक अक्टूबर वरिष्ठ नागरिक सप्ताह के प्रथम दिन अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलब्ध में शतायु सम्मान कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम व सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन मंगलम शिवपुरी में होगा। वृद्धजनों के लिए दो से सात अक्टूबर के बीच परिचर्चा, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्न मंच वाद् विवाद निबंध लेखन के साथ-साथ माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में जानकारी प्रदान की जावेगी। इसी प्रकार दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस से मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ होगा। जिसमें नशा मुक्ति प्रदर्शनी, परिचर्चा, चित्रकला, प्रश्न मंच, वाद् विवाद, निबंध लेखन आदि की प्रतियोगिताएं जिले भर में आयोजित की जावेगी। आठ अक्टूबर 2013 को इन दोनों सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।