वृक्षों का हित मानव जीवन के लिए जरूरी: डीजे तोमर

शिवपुरी। न्यायालय परिसर में बीते दिन कनिष्ट अभिभाषक संघ के तत्वाधान में पौधरोपण मु य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश एएस तोमर की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि वृक्षों का अस्तित्व मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
श्री तोमर ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए अगर एक वृक्ष भी नष्ट होता है तो उसके स्थान पर पांच वृक्षों को लगाया जाना चाहिए। इसके बाद श्री तोमर ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर एडीजे प्रभाकांत शुक्ला, उपभोक्ता फोरम जिला न्यायाधीश श्यामबिहारी भार्गव, सीजेएम एके छापरिया, जेएमएफसी नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, जेएमएफसी श्रीमती पदमा जाटव, कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, हिमांशु कौशल, मयंक मोदी, विधिक अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर सहित न्यायालयीन स्टॉफ और समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ट अधिवक्ता मौजूद थे।