चुनाव के मद्देनजर 7 अपराधियों पर कार्यवाही, 3 जिला बदर, दो को जेल

शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन 2013 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी व्यक्तियों पर नकेल कसने की कवायद तेजी से प्रारंभ कर दी गई, इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आर.के.जैन द्वारा 7 आदतन अपराधियों के खिलाफ  कार्यवाई के आदेश जारी कर दिए गए है।

एडीएम दिनेश जैन ने बताया कि जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विधानसभा निर्वाचन को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन व निगरानी शुदा बदमाशों को सूचीवद्ध कर उनके खिलाफ  प्रतिबंद्वात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होनें बताया कि शिवपुरी शहर के कस्टम गेट रोड़ निवासी हेमू सेन पुत्र मुन्नीलाल का 12 वोर बंदूक का शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिया गया है।

इसी प्रकार अकील पुत्र वकील खां निवासी पठान मोहल्ला कोलारस तथा जानू उर्फ जगदीश पुत्र महेश प्रसाद सोनी निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेजने के निर्देश दिए गए है तथा तीन अपराधियों बंटी उर्फ विक्रम सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी भानगढ़ थाना सुभाषपुरा, अवधेश उर्फ छोटू पुत्र वीरेन्द्र सिंह तोमर निवासी भानगढ़ थाना सुभाषपुरा तथा मोनू उर्फ राघवेन्द्र सिंह राजौरिया पुत्र रमेश चंद्र निवासी बैराड़ थाना बैराड़ को शिवपुरी जिले की सीमा से जिलाबदर घोषित किया गया है।