श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर श्रीमद् भागवत कथा 5 से

शिवपुरी-आगामी समय में राधाष्टमी के शुभ अवसर पर स्थानीय श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम एबी रोड पर भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन 5 से 13 सित बर तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।
आयोजनकर्ता मंदिर के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल कोटि ब्राह्मण्ड नायक पारब्रह्म जी की महती कृपा े श्री अनन्त विभूषित वैष्णव कुलभूषण परमाध्यक्ष महन्त श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज(अध्यक्ष राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या) के कृपापात्र शिष्य साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री तपस्वी रामदास जी मौनी जी महाराज के तृती पुण्य अतिथि के अवसर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मु य यजमान शहर के युवा व्यवसाई देवेन्द्र शर्मा (लल्लू भैया) सपत्निक श्रीमती अंजली शर्मा होंगे। 

कथा में विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लगभग 21 महिलाऐं सिर पर कलश लेकर मॉं राजेश्वरी दरबार से निकलकर कथा स्थल श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचेंगी। कथा समापन पर पूर्णाहुति एवं भण्डारा राधाष्टमी को आयोजित होगा। यहां कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कथा व्यास सरस्वती रक्षा राजे के श्रीमुख से ओजस्वी वाणी में होगा। कथा प्रतिदिन दोप.2 से 5 बजे तक मंदिर स्थल पर जारी रहेगी। आयोजन में सहभागिता व पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए धर्मप्रेमीजन मंदिर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज व पुजारी घनश्यामदास, पूरन सिंह परिहार, ध्रुव शर्मा, रानू रघुवंशी, कन्हैया रावत से व मंदिर स्थल पर आकर संपर्क किया जा सकता है।