विशाल आस्था पद यात्रा का शुभारंभ 5 सितम्बर से

शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था उत्सव समिति द्वारा विशाल अस्था पद यात्रा पांच सित बर को पोहरी के अड्डा बाले हनुमान मंदिर से दोपहर 12 बजे प्रारंभ की जाएगी। आस्था पदयात्रा का समापन सात सित बर को श्योपुर जिले के अंतर्गत आने वाले छिमछिमा हनुमान मंदिर पर होगा।
आस्था उत्सव समिति के संयोजक विवेक पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी। तीन दिवसीय आस्था यात्रा पोहरी के अड्डा बाले हनुमान से दोपहर 12 बजे वैण्ड बाजे तथा ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी। उसी दिन दोपहर 2 बजे भटनावर पहुंचेगी एवं रात्रि आठ बजे बैराड़ पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि बैराड़ में भजन संध्या का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें वृन्दावन सहित अन्य स्थानों के भजन गायकों को बुलाया गया है। 6 सित बर को प्रात: 8 बजे भौराना पहुंचेगी। जहां स्वल्पहार किया जाएगा। दोपहर 12 बजे सेमरखेड़ी पहुंचेगी। जहां यात्रियों के लिए भोजन कराया जाएगा। तीन बजे गसमानी पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम होगा। दिनांक 7 सित बर को गसमानी से आस्था यात्रा शुरू होकर 9 बजे छिमछिमा बाले हनुमान मंदिर पर पहुंचकर समापन किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। आस्था यात्रा में पोहरी विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते चलते हैं। यात्रा का जगह-जगह नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाता है। यात्रा में चलने वाले भक्तों के लिए समिति द्वारा नि:शुल्क टीशर्ट उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। संयोजक श्री पालीवाल ने बताया कि यात्रा के समापन के पश्चात वापस लौटने के लिए समिति द्वारा नि:शुल्क वाहन छिमछिमा हनुमान मंदिर पर उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक सं या में पहुंचकर आस्था पद यात्रा में स िमलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।

श्रावण माह में निकाली गई कांवर यात्रा
आस्था उत्सव समिति द्वारा श्रावण माह में विशाल कंावर यात्रा पोहरी केदारेश्वर मंदिर से प्रारंभ होती है जो ग्राम दुल्हारा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचकर शिव अभिषेक  कराया जाता है। कांवर यात्रा में 250  कावरियां स िमलित होते हैं। इनके साथ सैकड़ों अन्य लोग भी यात्रा में शामिल होकर शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं वह देखते ही बनता हैं।