लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल का सेवा सप्ताह 01 से

शिवपुरी। गरीब, निराश्रित और बेसहारों की सेवा के साथ-साथ जन सामान्य को सड़क, सुरक्षा व आत्मरक्षा एवं प्रतिभा को निखारने के लिए आगामी 01 से 8 सितम्बर तक पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी शिवपुरी सेन्ट्रल का सेवा शुरू हो जा रहा है।
इन सात दिवसीय सेवा सप्ताह में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के तत्वाधान में विभिन्न सेवा गतिविधियां की जाएंगी जिसमें रक्तदान शिविर, विश्वशांति सद्भावना रैली, स्वास्थ्य शिविर, सहायता सामग्री वितरण, सड़क सुरक्षा जागरूकता व फल एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम कर मानवता की सेवा की जाएगी। यह जानकारी लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल अध्यक्षा श्रीमती शशि अग्रवाल व सचिव एस.एन.उपाध्याय एवं लायनेस अध्यक्षा श्रीमती किरण गुप्ता व सचिव श्रीमती संगीता रन्गढ़ ने दी।

लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा आयोजित होने वाले सेवा सप्ताह की शुरूआत 01 अक्टूबर को जिला चिकित्साल शिविर में विशाल रक्तदान शिविर से होगी जो लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल एवं जिला पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा, कार्यक्रम संयोजक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता होंगें, 02 अक्टूबर को कार्यक्रम संयोजक श्रीमती बिन्दु छिब्बर के निर्देशन में विश्वशांति हेतु सद्भावना रैली निकलेगी जो छिब्बर स्कूल से गांधी पार्क पहुंचेगी, 03 अक्टूबर को संयोजक अशोक ठाकुर के संयोजन में शिवपुरी पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा,04 अक्टूबर को संयोजक धीरज शर्मा के संयोजन में स्वामी विवेकानन्द स्कूल छत्री रोड पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी, 05 अक्टूबर को संयोजक उमेश गोयल के संयोजन में विकलांग सहायता सामग्री का वितराण् स्थानीय विकलांग छात्रावास फतेहपुर में किया जाएगा, 07 अक्टूबर को संयोजक संजय गौतम के संयोजन में शिवपुरी पब्लिक स्कूल एवं गुरूद्वारा चौराहा पर सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित होगा, 08 अक्टूबर को  संयोजक डॉ.जी.डी.अग्रवाल व लायनेस विभा रघुवंशी के संयोजन में मधुमेह जांच शिविर प्रात: 9 बजे मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में जिसमें डॉ.पंकज जैन उपचार करेंगें व फल वितरण व वस्त्र वितरित किए जाऐंगें। शिविर में सभी लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल साथियों ने इस सेवा सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया गया है।