अवैध शराब बिक्री के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे हजारों आदिवासी

शिवपुरी- सहरिया बाहुल्य क्षेत्रों में एकाएक बढ़ी अवैध शराब की दुकानों से परेशान व्यसन मुक्त आदिवासियों ने विराट स्तर पर आंदोलन का मन बना लिया है।

सहरिया क्रांति द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सहरिया बाहुल्य इलाकों में पुलिस और प्रशासन द्वारा योजनाबद्घ तरीके से शराब की अवैध दुकानें ाुलवा दी हैं जिन पर आदिवासियों को सस्ती दर में शराब मुहैया कराई जा रही है जिससे ग्रामीण युवा नशे की गिर त में आ रहे हैं और गांव में अशांति फैल रही है। यदि 3 सित बर तक अवैध शराब बिक्री बंद नहीं हुई तो आदिवासी हजारों की सं या में जिला मु यालय पर प्रदर्शन करेंगे एवं 5 तारी ा को रात्रि जागरण कर आमरण अनशन शुरू करेंगे एवं 6 सित बर को मु यमंत्री को ज्ञापन देंगे।  जिन गांवों में अवैध शराब की दुकानें ाोली गई उनमें दादौल, नीमडांडा, कोटा, हातौद, बूढ़ी बरोद, गढ़ी बरोद, विची, मोहनगढ़, सुरवाया, मुड़ ोड़ा, कैरूऊ, तिघरा, जमोनिया, पारागढ़, बारां, मझेरा, करई, गंगोरा, ताल मझेरा सहित दर्जनों गांव शामिल हैं। आदिवासियों का कहना है कि पुलिस की मिली ागत से पिछले दो माह से एकाएक क्षेत्र में अवैध शराब दुकानें और कच्ची शराब की ाट्टियां चलने लगी हैं जिससे माहौल ाराब हो रहा है। आदिवासियों ने प्रशासन से 3 तारी ा तक शराब की अवैध दुकानें हटवाने की मांग की हैै कार्यवाही के अ ााव में आदिवासी बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे।