मंशापूर्ण मंदिर पर भण्डारा कर जारी है कांवडिय़ों की सेवा

शिवपुरी-भगवान भोलेनाथ को मनाने और उनकी आराधना करने के लिए शिव भक्त इन दिनों दूर-दूर से गंगाजल भरकर ला रहे है। इन्हें कावडिय़ां कहा जाता है जो अपनी मन्नत पूर्ण होने व करने के लिए मन में ईश्वर का ध्यान करते हुए पैदल मार्ग से गंगाजल भरकर अपने गतंव्य की ओर जाते है।
ऐसे में इन पैदल कांवडिय़ों की सेवा करने का पुण्य लाभ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 5वीं बार सेवाभावी संस्था रामदाना जनकल्याण समिति के अध्यक्ष भरोसी लाल गोयल व सचिव राजेश गोयल सहित उनकी समिति के आनन्द गोयल, केशवदास पंसारी, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, सुआलाल अग्रवाल किलावनी वाले, अमन गोयल, दीपक प्रधान, पी.डी.सिंघल, कृष्णदेव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल,वीरेन्द्र कैलादेवी, राजू ग्वाल यादव, मणिकांत शर्मा सहित समिति के अन्य पदाधिकारि व सदस्यगण स्थानीय श्री मंशापूर्ण मंदिर पर इन कांवडिय़ों के लिए आयोजित भण्डारे में सेवा कर रहे है। कांवडिय़ों के चरणों की धूल से स्वयं को धन्य करने वाली संस्था रामदाना जनकल्याण समिति के अध्यक्ष भरोसी लाल गोयल व सचिव राजेश गोयल का मानना है कि ईश्वरीय आराधना करने वाले इन कांवरियों की सेवा करना भी अपने आप में एक बड़ा पुण्य कार्य है ऐसे में हम प्रतिवर्ष कांवरियों की सेवा करने के लिए भण्डारा करते है ताकि दूर-दराज से आने वाले शिव भक्तों के लिए यहां भरपेट भोजन प्रसाद, चाय-पानी के साथ सेवा की जा सके। सचिव राजेश गोयल के अनुसार यह भण्डारा निरंतर तीन दिनों तक जारी रहेगा जिसमें हजारों की सं या में कावंडिय़ों की  सेवा की जाएगी। प्रसाद ग्रहण कर अपना आशीर्वाद व शुभकामनाऐं भी शिवभक्त गोयल परिवार ही नहीं बल्कि समस्त शहरवासियों को दे रहे है।