बच्चों के बौद्धिक विकास को विकसित कर रहा फ्रेण्ड्स क्लब

शिवपुरी-छोटे-छोटे बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास को विकसित करने का अनूठा कार्य इन दिनों फ्रेण्ड्स क्लब शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है। फ्रेण्ड्स क्लब का गठन भी बच्चों के लिए ही हुआ है जिसमें छोटे-छोटे 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल है इनके समग्र विकास के लिए क्लब के संरक्षक के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल(बल्लू भैया)संचालक बीड़ी नं.72 परिवार है जबकि अध्यक्ष वतन अग्रवाल है।
गत दिवस आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर इन बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति तारकेश्वरी कॉलोनी स्थित संस्था कार्यालय पर दी जहां मु य अतिथि बालयोगी महामण्डलेश्वर रमेशानंदगिरी जी, स्वामी सुरेशानंद गिरी, स्वामी विवेकानंद गिरी अमर ज्येति आश्रम गोवर्धन मथुरा, पं.बृजबल्लभ भार्गव पापाजी, बृजेश शर्मा गसवानी वाले एवं मप्र पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजेश सिंह तोमर रहे इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल रहे। 

अतिथिगणों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर बड़ा ही सारगर्भित उद्बोधन देकर बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। इस अवसर पर फ्रेण्ड्स क्लब की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई जिसमें भ्रष्टाचार, देशभक्ति गीत, ग्रुप सिंगिंग प्रतियेागिताऐं आयोजित की गई जिसमें गीत प्रतियोगिता में प्रथम एरेन सोनी, द्वितीय सोहेब खान व तृतीय खुशी सोनी रही, नाट्य प्रस्तुति में भ्रष्टाचार को प्रथम पुरूस्कार मिला जिसमें नाट्य प्रदर्शन कल्पित, वरूण, पीयूष को दिया। 

अन्य कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाली कन्हैया टीम के सनी, निक्कू, प्रथम रहे, केएपी टीम के कल्पित,सक्षम,अमन ने, ग्रुप सिंगिंग में सनी,प्रथम,बॉनसी व दूसरी टीम में सक्षम, आयुष, सक्षम, वरूण व किट्टू, सक्षी शामिल रहे, सोलो सिंगिंग में सोहेब, मिताली, मोहिनी,प्रतिक्षा, दक्ष, करन व खुशी ने भी विभिन्न गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायकगणों की भूमिका मुक्ता घई, दिव्या गोयल व रूचि गर्ग ने निभाई और विजयी प्रतिभागियों को अतिथिद्वय द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एंकर बनी सृजन, सारंग व कृष्णा ने संयुक्त रूप से किया।