कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवद सप्ताह

करैरा। मछावली रोड विजली पावर हाउस के पास स्थित श्रीआनंद सागर हनुमानजी महाराज के मन्दिर पर संगीतमयी श्रीमद् भागवद सप्ताह ज्ञानयज्ञ की शुरूआत आज विषाल कलष यात्रा के साथ शुरू हुई। जिसका समापन 19 अगस्त सोमवार को हवन शांति एंव भंडारे के साथ संपन्न होगा ।

आयोजन की जानकारी देते हुये कल्लू यादव ने बताया कि भागवत कथा का आयोजन आनंद सागर वाले महाराज नारायणदास जी के सान्धिय में इस ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पं. दिनेष कुमार शास्त्री द्वारा भागवत कथा का वाचन दोपहर 12 बजे से नित्य किया जावेगा आयोजन की शुरूआत आज विषाल कलष यात्रा से हुई यह कलष यात्रा बाबा का बाग बगीचा से आरंभ हुई जो कि कृष्णागंज सिद्धेष्वर होकर आयोजन स्थल आनंद सागर सरकार के मन्दिर मछावली रोड पहुॅची।


 इस कलष यात्रा में सैकडो की संख्याओ में महिलाओ ने हिस्सेदारी की लगभग 5किमी चली कलष यात्रा का स्वरूप देखते ही बन रहा था। आनंद सागर पर कलष यात्रा का समापन घट स्थापना एंव पूजा अर्चना के साथ हुआ तदोपरांत श्रीमद भागवत कथा आरंभ कीगई।