प्रकृति की सुरक्षा में हमारी सुरक्षा उद्देश्य से लायन्स व लायनेस साउथ ने किया वृक्षारोपण

शिवपुरी-प्रकृति की सुरक्षा में हमारी सुरक्षा का उद्देश्य लेकर गत दिवस समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के तत्वाधान में स्थानीय वीर सावरकर पार्क में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर पौध रोपण से पूर्व अपना वक्तव्य देते हुए लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष इंजी.पवन जैन व सचिव नरेन्द्र जैन भोला एवं लायनेस साउथ अध्यक्ष संगीता जैन व सचिव सुरेखा माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से सभी क्लब पदाधिकारी व सदस्यों को पौधरोपण का महत्व बताया और कहा कि हम जिन पौधों को आज रोप रहे है कल वह हमारा भविष्य निर्धारित करेंगें 

क्योंकि इन्हीं पेड़ों से मिलने वाली ताजी हवा हमें तरोताजा करेगी और हम खुले वातावरण में सांस ले सकेंगें वृक्षारोपण तो अधिक से अधिक किया जाना चाहिए और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। लायन्स व लायनेस साउथ के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में लायन्स क्लब के कोषाध्यक्ष पारस जैन, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र शिवहरे, निर्जय जैन, मुकेश गोयल, अजीत जैन व लायनेस क्लब साउथ की ओर से कोषाध्यक्ष प्रियंका भार्गव, निशा गुप्ता, वीणा जैन, राज बिन्दल, गीता जैन, अर्चना भार्गव, वर्षा जैन, रेणु गोयल, सुषमा गोयल, रूचि जैन, प्रीति अग्रवाल, सिम्मी जैन, मोनिका जैन, नीलू जैन, कविता गुप्ता, सुमति बंसल, मीरा गोयल आदि मौजूद रहीं। 

वीर सावरकर पार्क में क्लब की ओर से दर्जन भर से अधिक विभिन्न प्रजापतियों के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण के बाद इन सभी पौधों को पर्याप्त खाद,पानी व सुरक्षा की व्यवस्था भी क्लब द्वारा की गई। क्लब के पदाधिकारियों ने आगे भी इस तरह के सेवा कार्य किए जाने की बात भी कही जिसमें अन्य स्थानों पर भी पौधरोपण कर वृक्षारोपण होगा।