वात्सल्य समूह का डायबिटीज शिविर संपन्न

शिवपुरी-समाजसेवी संस्था वात्सल्य समूह द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में डायबिटीज शिविर का आयोजन शंकर कॉलोनी स्थित जैसवाल धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्षता राजकुमार जैन ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती पीताम्बरा चौहान मंचासीन थी।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित रूप से वात्सल्य समूह द्वारा समाजसेवा में खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिविर के आयोजन किये जाना पीडि़त मानवता की सेवा करना है। वास्तव में पीडि़त मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है। श्री जैन ने वात्सल्य समूह की सराहना करते हुए कहा कि शिवपुरी शहर में बहुत सारी संस्थायें है, लेकिन वात्सल्य समूह इन सबसे अलग हटके कार्य करता है। 

अध्यक्षता कर रहे राजकुमार जैन जड़ीबूटी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाजसेवी संस्थाओं को करते रहना चाहिये जिससे गरीबों को भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके। ग्वालियर पधारे डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. नवनीत अग्रवाल ने कहा कि सुगर के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी है। फास्ट फूड से बचना चाहिये। मेहनत करना चाहिये। क्योंकि सुगर की बीमारी दीमक की तरह शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाती है। युवा वर्ग खान पान का विशेष ध्यान रखे। 

उन्होंने कहा कि मोटापे के कारण भी डायबिटीज रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इस अवसर पर डॉ. नवनीत अग्रवाल के साथ कु. समीक्षा , अमित, सर्वेश तिवारी, राजेश राठौर की टीम ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं मोटापे की जांचें की। इस शिविर में 275 मरीजों के परीक्षण किये गए। कार्यक्रम का संचालन सचिव मुकेश जैन ने एवं आभार प्रदर्शन अभिनंदन जैन ने किया। स्वागत भाषण डॉ. दिलीप जैन ने दिये। इस मौके पर राजेश सिंघई, विमल जैन, पूर्व अध्यक्ष पवन जैन, अजय जैन शिक्षक, महेन्द्र जैन भैय्यन, अजय जैन, दीपक जैन, पंकज जैन, राकेश जैन, नरेन्द्र जैन, संजीव जैन, राजेन्द्र जैन, संस्था के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।