आईटीबीपी करैरा में संपन्न हुआ निशुल्क आयुर्वेदिक एवं योग शिविर

शिवपुरी। पतंजलि चिकित्सालय द्वारा निशुल्क योग एवं आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन आरटीसी आईटीबीपी करैरा में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर किया गया। यह योग शिविर डीआईजी पीएस डंगवाल के मार्गदर्शन में लगाया गया।
जिसमें निशुल्क शिविर के माध्यम से सैनिकों को योग क्रियाओं व आयुर्वेद से निरोगी बनने के उपाय बताए। पतंजलि चिकित्सालय के संचालक तरूण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि योग शिविर में संन्यासी स्वामी अंर्तयामी द्वारा संगीतमय योग कराया गया तथा वेद उपनिषद, गीता का व्याख्यान दिया गया। स्वामी अंर्तयामी द्वारा सुबह 5:30 बजे से 8 बजे तक व शाम को 2 घंटे की सभा लगाई गई। 

इस शिविर में आरटीसी के वरिष्ट अधिकारी एलटी स्वांगयान, द्वितीय कमान उप सेनानी रजनीश शर्मा, राजेन्द्र सिंह एवं नीलेन्द्र कुमार के साथ-साथ हजारों की संख्या में प्रशिक्षु जवानों ने भाग लिया। शिविर के अंत में पतंजलि चिकित्सालय के संचालक तरूण सिंह व भारत स्वाभिमान अध्यक्ष श्याम कुमार पाठक सहित स्वामी अंर्तयामी को द्वितीय कमाण्ड उपसेनानी श्री स्वांगयान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।