राशन न मिलने से परेशान ग्रामीणो ने एस.डी.एम से की शिकायत

शिवपुरी/करैरा। तहसील की ग्राम पंचायत आंढर में उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन की मनमानी से परेशान ग्रामीणो ने आज मंगलवार को करैरा तहसील कार्यालय पहुचकर एसडीएम को शिकायती आवेदन सौंपा। जिस पर एसडीएम ने जांच कराने एंव दोषी होने पर दुकान हटाने की कार्यवाही का आष्वासन दिया।

विदित हो कि ग्राम पंचायत आंढर मे पिछले 6 माह से उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन रमन शर्मा ने राशन का वितरण नही किया तथा सेल्समैन द्वारा दुकान नही खोली जाती है अन्य उत्सव के दौरान भी 7 जुलाई को सेल्समैन नही पहुचा बल्कि एक अन्य व्यक्ति ने राशन की दुकान खोली। 

परंतु राशन का वितरण मानक अनुसार नही किया इससे ग्रामीण जन आक्रोषित हो गये थे आज मंगलवार को लगभग दो दर्जन लोग आंढर से करैरा आये और एसडीएम को राशन दुकान की अनियमितताओं के विरूद्ध शिकायत की। शिकायत पर एसडीएम अनिल कुमार चांदिल ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि वह इसकी जांच तीन दिवस में करायेगे तथा षिकायत सही होने पर सेल्समैन व संस्था दोनो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।