विधायक प्रहलाद भारती ने हितग्राही सम्मेलन में बताई शासन की योजनाऐं

शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम केन्द्रों पर हो रहे हितग्राही सम्मेलनों के क्रम में सतनबाड़ा मंडल अध्यक्ष जगदीश रावत के नेतृत्व में भी कई ग्राम केन्द्रों पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित हुए।
इन ग्राम केन्द्रों पर मंडल अध्यक्ष जगदीश रावत ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान करते हुए ग्रामीणों को भाजपा की रीति और नीति से अवगत कराया। अभी तक सतनाड़ा मंडल अध्यक्ष श्री रावत ने जगह-जगह चौपालें लगाकर भी योजनाओं को बताया। जिन ग्राम केन्द्रों पर श्री रावत ने हितग्राही सम्मेलन आयोजित करवाए उन ग्राम केन्द्रों में खौरघार, कुंवरपुर, मुढ़ैरी, गूगरीपुरा, चिटौरा, सतनबाड़़ा, बारां, ठेह, गोपालपुर, सेंवढ़ा, भानगढ़, धौलागढ़, सोन्हर, चकरामपुर आदि शामिल है जबकि नगर केन्द्र नरवर पर भी श्री रावत के संयोजन में हितग्राही सम्मेलन आयोजित हुआ। 

इन ग्राम व नगर केन्द्रों पर श्री रावत ने पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के साथ रहकर भी हितग्राही सम्मेलनों में अपनी भागीदारी निभाई। गत दिवस सुभाषपुरा में विधायक प्रहलाद भारती के संयोजन में हितग्राही सम्मेलन आयोजित हुआ इसमें भी श्री रावत ने शामिल होकर जन-जन के बीच भाजपा की योजनाओं का बखान किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने भी प्रदेश के मुखिया की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर उनके पात्र हितग्राहीयों को होने वाले लाभों को बताया साथ ही क्षेत्र में भाजपा सरकार ने जो विकास के कार्य किए है वह अब तक के इतिहास में अन्यत्र कहीं और देखने को नहीं मिल सकेंगें। इन वक्तव्यों पर स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर विधायक भारती का अभिवादन किया। हितग्राही सम्मेलनों में मुख्य रूप से भरत अग्रवाल, डॉ.मंगल सिंह धाकड़, सुरेश सरपंच, रामकिशन सरपंच, मुरारी लाल धाकड़ जिला मंत्री, गुडडी बाई आदिवासी जिला मंत्री, रघुवीर रावत, अनरत सिंह रावत, मोती सिंह तोमर महामंत्री, प्रहलाद धाकड़ महामंत्री आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।