महिला सशक्तिकरण को परिभाषित किया लायंस क्लब ने : सांसद यशोधरा राजे सिंधिया

शिवपुरी-महिला सशक्तिकरण की भूमिका में इस बार लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल ने नई परिभाषा को आगे बढ़ाया इसके लिए नारी शक्ति के रूप में शशि अग्रवाल को लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की अध्यक्ष बनाकर समाजसेवा को नई पहचान दी है निश्चित रूप से शशि इस ओर अग्रणीय रहकर काम करेंगी और समाजसेवा का यह वर्ष अविस्मरणीय यादगार रहेगा जहां ना केवल पीडि़त मानवता की सेवा की जाएगी वरन् सांस्कृतिक, धार्मिक व रचनात्मक कार्यों को भी किया जाएगा, मेरी शुभकामनाऐं है कि क्लब नित प्रतिदिन प्रगति और पथ की ओर अग्रसर रहे और मेरा सहयोग भी हमेशा लायंस क्लब को मिलता रहेगा।

उक्त वक्तव्य दिए ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया ने जो स्थानीय परिणय वाटिका में लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के वर्ष 2013-14 हेतु आयोजित पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगणों में लायन प्रांतपाल गोविन्द शर्मा शपथ विधि अधिकारी, ला.राजेन्द्र गंगवाल पूर्व प्रांतपाल एवं नव नियुक्त रीजन चेयरपर्सन डॉ.भगवत बंसल, गुना से पधारे एडीशनल एडवाईजर विष्णु गोयल सहित निवृत्तमान अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन सचिव संजय गौतम व लायनेस अध्यक्ष डॉ.श्रुति गर्ग सचिव श्रीमती उमा उपाध्याय व नव नियुक्त लायन्स अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल सचिव एस.एन.उपाध्याय व लायनेस अध्यक्ष किरण गुप्ता सचिव संगीता रन्गढ़ एवं रीजन सलाहकार चेयरपर्सन रामशरण अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक घनश्याम सर्राफ एवं कपिल सहगल मंचासीन थे।

कार्यक्रम का में ध्वज वंदना श्रीमती अल्का त्रिवेदी द्वारा की गई तत्पश्चात विश्व शांति एवं उत्तराखण्ड में आई विपदा में मारे गए लोगों की आत्मशांति हेतु दो मिनिट का प्रार्थना सभा हुई। इस अवसर पर शपथ विधि अधिकारी प्रांतपाल विनोद शर्मा द्वारा नव नियुक्त लायन्स व लायनेस की वर्ष 2013-14 की कार्यकारिणी को समाजसेवी कार्यों के लिए शपथ दिलाई गई। 

समाजसेवा की शुरूआत  कार्यक्रम में एक महिला रानी जाटव को ला.वीरेन्द्र-श्रीमती विभा रघुवंशी द्वारा सिलाई मशीन भेंट कर गई जो कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा प्रदान की गई और इस सेवा की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण निवृत्तमान अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन ने दिया जबकि सचिवीय प्रतिवेदन निवृत्तमान सचिव संजय गौतम द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में छ: नए सदस्य भी लायंस क्लब की सेवाओं से प्रभावित हुए और उन्होंने भी कार्यक्रम में ही अपने पदीय दायित्व की शपथ प्रांतपाल गोविन्द शर्मा द्वारा ली और इस बार लायन्स व लायनेस साथियों को 'फोलो योर ड्रीम्सÓ(सपनों को साकार करें)विषय को केन्द्रित कर कार्य करने पर बल दिया। इस अवसर पर नए सदस्यों में एस.के.जैन, योगेन्द्र श्रीवास्तव, धीरज शर्मा, एडवोकेट संजीव बिलगैंया, विनोद शर्मा, अनिल उपाध्याय, गोपेन्द्र जैन शामिल है इसके साथ ही करैरा में नव नियुक्त लायंस क्लब अध्यक्ष रवि गोयल, सचिव अरविन्द बेडर व कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता सहित पूरी टीम भी मौजूद रही जिन्होंने भी लायन्स क्लब में अपनी सेवाभावना व्यक्त की। वर्ष 2013-14 के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर श्रीमती शशि अग्रवाल ने वर्ष भर की जाने वाली सेवा गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया और सभी लायंस व लायनेस साथियों से सहयोग की भावना बनाए रखकर समाजसेवा को अग्रणीय रूप से करने की बात कही। 

कार्यक्रम संयोजक घनश्याम सर्राफ व कपिल सहगल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता व श्रीमती अंजू गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला जज ए.एस.तोमर, उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष श्यामबिहारी भार्गव, विधायक शिवपुरी माखन लाल राठौर, नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अष्ठाना, अनुराग अष्ठाना, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा सहित शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे। 

इस अवसर पर नई कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती बिन्दु छिब्बर, द्वितीय उपाध्यक्ष भारत त्रिवेदी, तृतीय उपाध्यक्ष संजय गौतम, सह सचिव अशोक रन्गढ़, कोषाध्यक्ष सत्यपाल जैन, टेमर मनोज गर्ग, टेल ट्विस्टर विनय शर्मा, संचालकगणों में 1 वर्ष हेतु डॉ.जी.डी.अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, वीरेन्द्र रघुवंशी, कपिल सहगल, डॉ.सी.पी.गोयल, द्वितीय वर्ष हेतु अशोक ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, गोपाल गोयल, पवन सिंघल, टिंकेश गर्ग, राजीव भाटिया, सदस्यता समिति में चेअरमेन घनश्याम सर्राफ, सदस्य डॉ.भगवत बंसल, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, लायनेस संपर्क अधिकारी रामशरण अग्रवाल है जबकि लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल की नवीन कार्यकारिणी में प्रथम उपाध्यक्ष किरण ठाकुर, द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ.अल्का त्रिवेदी, तृतीय उपाध्यक्ष उमा उपाध्याय, सह सचिव बबीता जैन, संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा, कोषाध्यक्ष स्वीटी जैन, टेमर रेखा गौतम, टेल ट्विस्टर कनक राजौरिया व संचालक मण्डल में रागिनी गंगवाल, डॉ.कल्पना बंसल, शशि अग्रवाल व इन्द्रा सर्राफ शामिल है। अंत में सभी अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रदर्शन सचिव एस.एन.उपाध्याय द्वारा व्यक्त किया गया।