महुअर तट पर श्रावण मास मेला प्रारंभ

शिवपुरी/करैरा-श्रावण मास के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। गणेश तट पर स्थित गणेश मंदिर पर चल रहे 25 जुलाई से 27 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में शिव पुराण, रामकथा, भागवत कथा सहित 18 महापुराणों का वाचन किा जाना है।
इस श्रावण मेले में श्री दानिश्वर शास्त्री शिवपुराण का वाचन प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी रामकिशोरदास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे इस रूद्र शिव महानिर्माण में एक हजार से ज्यादा महिलाऐं ने पार्थिव शिवलिंग काशी विश्वनाथ की स्थापना की एवं उनका विसर्जन महुअर तट पर किया गया। जिसमें नगर के सभी गणमान्य महानुभाव और धर्मप्रेमीजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। इस धार्मिक आयोजन का रूद्र निर्माण सेवा समिति करैरा द्वारा कराया जा रहा है।