कटे होंठ व तालु के रोगियों का नि:शुल्क आपरेशन शिविर 21 को

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे' शाखा द्वारा दिव्य आलोक हास्पिटल कोटा के सहयोग से कटे होंठ एवं तालु के रोगियों का विशाल नि:शुल्क परामर्श, जांच एवं आपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का आयोजन 21 जुलाई को प्रात: 9 बजे से स्थानीय मंगलम भवन अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर किया जाएगा।

शाखा सचिव दीपक सिंघल ने बताया कि इस शिविर में कोटा के विशेषज्ञ चिकित्सक एमएस एमसीएच डा. आलोक गर्ग द्वारा कटे होंठ एवं तालु के मरीजों से परामर्श एवं जांच कर उनका नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डा. गर्ग बर्न, कास्मेटिक, प्रोजेक्ट डायरेक्अर व हैण्ड एण्ड प्लास्टिक सर्जन हैं, जिनके द्वारा कटे होंठ, कटा तालु एवं बिगड़ी के नाक के एक हजार से भी अधिक सफलतम नि:शुल्क आपरेशन किए जा चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि रोगियों की सीमित संख्या के कारण प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर ही रोगियों की जांच एवं उपचार की जाएगी। इस हेतु पंजीयन प्रारंभ कर दिए गए हैं। रोगी अपना पंजीयन नरसिंह मेडीकल सदर बाजार, एसके बंसल एण्ड कम्पनी शेयर ब्रोकर माधव चौक, गुप्ता क्लीनिक कमलागंज, सिंघल मेडीकल अस्पताल चौराहा पर करा सकते हैं।