केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सिंधिया 12 जुलाई से जिले के दौरे पर

शिवपुरी-केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पधार रहे हैं। जिसमें 12 से 13 जुलाई को शिवपुरी एवं 14 जुलाई को नसरूल्लागंज में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे।
सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से सिंधिया के निज सहायक नंदकिशोर शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सिंधिया 12 जुलाई को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से सीधे शिवपुरी आएंगे, मध्यान्ह 12 बजे शिवपुरी में शिवपुरी ग्रामीण के 54 पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, अपरान्ह 1:45 बजे बूढ़ीबरौद में सेटलमेंट आवास योजना का उद्घाटन करेंगे, अपरान्ह 2:45 बजे कोलारस में विकासखण्ड कोलारस के पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 

शाम 6 बजे ग्राम आरी में डंगौरा से आरी मार्ग का भूमिपूजन करेंगे तथा 7:15 बजे बामौर में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, रात्रि 8:45 बजे बाम्बे कोठी पर प्रमुख लोगों से चर्चा करेंगे व रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। दिनांक 13 जुलाई को प्रात: 9:30 बजे संसद प्रतिनिधि/टीएसी/डीआरयूसीसी सदस्यों की बैठक लेंगे, 10:30 से 11 बजे तक संवेदना भेंट करेंगे, प्रात: 11 बजे शिवपुरी शहर के 106 पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 

अपरान्ह 1:30 बजे ग्राम राजगढ़ में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, 2:30 बजे कार्या में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे। 4 बजे ग्राम सरजापुर में सड़क मार्ग का भूमिपूजन करेंगे, सायं 5:15 बजे बदरवास में विकासखण्ड बदरवास के पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, रात्रि 7:15 बे बदरवास से सीधे भोपाल पहुंचेंंगे व रात्रि विश्राम भोपाल करेंगे। श्री सिंधिया दिनंका 14 जुलाई को मध्यान्ह 12 बजे विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरूल्लागंज में आयोजित प्रदेश स्तरीय आमसभा में भाग लेंगे तथा सायं 5:50 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।