ऑल इण्डिया NEET मेडीकल में कुलदीप का चयन

शिवपुरी-बुलंद हौंसलों के साथ किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करना होता और यही संघर्ष किया खिन्नी नाका निवासी डॉ.बी.पी.यादव के पुत्र कुलदीप सिंह यादव ने जिन्होनें अपने अथक परिश्रम और लगनशीलता के चलते जनसेवा के रूप में मेडीकल क्षेत्र को चुना और तीन वर्ष कोटा राजस्थान में शिक्षा अध्ययन के साथ इस वर्ष ऑल इण्डिया पीएमटी प्री मेडीकल टेस्ट जिसे अब एन.ई.ई.टी.(नेशनल इलीजिबिलिटी कम इन्टे्रन्स टैस्ट) के नाम से जाना जाता है में चयनित हुए।
शहर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल में पढ़े कुलदीप की इस सफलता के पीछे उसके पिता पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी शिवपुरी डॉ.बी.पी.यादव एवं माताजी गृहणी श्रीमती नीना यादव व छोटी बहिनें कुं.शिवानी एवं उत्कृष्ठ का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने समय-समय पर कुलदीप को संबल प्रदान किया और जिसका परिणाम आज एनईईटी में चयन होने पर मिला। कुलदीप ने अपनी इस उपलब्धि पर बताया कि वह गरीब व निर्धनों की सेवा का संकल्प बचपन से ही संजोए था चूंकि कुलदीप के पिता भी एक चिकित्सक है इसलिए अपने पिता के आदर्शों पर चलकर जनसेवा व मानवसेवा की जाए इसलिए मेडीकल क्षेत्र को चुना। कुलदीप की इस सफलता पर शहर के गणमान्य नागरिक, बुद्धीजीवी वर्ग, सहपाठी, मित्रगण व परिजनों सहित समस्त शहरवासियों ने बधाई व शुभकामनाऐं देकर कुलदीप के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यहां बताना होगा कि मेडीकल क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए यह एक मात्र परीक्षा संपूर्ण भारत वर्ष में एक साथ होती है और इसमें लाखों परीक्षार्थी भाग लेते है जिसमें शिवपुरी से एक मात्र कुलदीप का चयन हुआ है।