चोंरों ने उड़ाई पुलिस की नींद, श्रीराम कॉलोनी के बाद अब बजरंग कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी

शिवपुरी। इन दिनों शहर में चोरी की बारदातों ने पुलिस को परेशान कर रखा है। अभी हाल ही में शिवपुरी कोर्ट के पास स्थित पॉश कॉलोनी श्रीराम कॉलोनी में एक व्यापारी के घर से हुई चोरी का सुराग लगा नहीं था कि कल रात्रि नबाव साहब रोड पर स्थित बजरंग कॉलोनी में स्थित एक घर से चोरों ने लाखों रूपये का सामान चुराकर पुलिस की नींद उड़ा दी है। चोरी गए सामान में लाखों रूपये के आभूषण और नगदी शामिल हैं। खास बात यह है कि जिस कॉलोनी में चोरी की बारदात हुई है वह हरिजन थाने से चंद कदम दूरी पर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नबाव साहब पर हरिजन थाने पास स्थित बजरंग कॉलोनी में बीती रात्रि एक दवा व्यापारी दीपक पुत्र ललितमोहन सिंघल के घर पर अज्ञात चोर सीढिय़ों के रास्ते उनकी दूसरी मंजिल पर पहुंचे और तीन कमरों की कुंदियां काटकर कमरों में दाखिल हो गए। जहां अंदर वाले कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी तोड़ दी और उसमें रखा 10 तौला सोना जिसकी कीमत ढाई लाख रूपये आंकी गई है। चोरी गए सामान में सवा किलो चांदी और 50 हजार रूपये नगदी भी शामिल हैं। चोरों ने पूरे कमरों में एक-एक सामान निकालकर पटक दिया, लेकिन मकान की निचली मंजिल में सो रहे दीपक और उनका छोटा भाई गहरी नींद में सोते रहे और उन्हें आभास तक नहीं हुआ कि उनके घर में चोरी हो रही है। श्री सिंघल ने बताया कि वह रात्रि 12 बजे अपने भाई के साथ सोए हुए थे और उनके माता-पिता ऊपर वाले कमरे में रहते हैं। जो किसी काम से बाहर गए हुए हैं और उनके कमरों में ताला लगा हुआ था। आज सुबह जब 6 बजे वह उठे तो उनके ऊपर वाले कमरों की कुंदिया कटी हुई थीं और दरबाजे खुले हुए थे। साथ ही पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। यह नजारा देख उनके होश उड़ गए। जिसकी सूचना सुबह 6 बजे उन्होंने पुलिस को दी और पुलिस अपनी पूरी टीम और स्नोफर डॉग के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस को चोरों का सुराग लगाने में कोई सफलता हासिल नहीं हुई।