बैराढ़ के तहसील बनने पर क्षेत्र में हर्ष

शिवपुरी-म.प्र. सरकार की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कल सम्पन्न हुयी केबिनेट बैठक में बैराढ़ को तहसील बनाने की विधिवत घोषणा कर दी गई। बैराढ़ को तहसील बनाने की समस्त औपचारिकताएं एवं प्रकिया पूर्ण होने के बाद इसके लिए आवश्यक समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अमले को भी मंजूरी मिल गई है। बैराढ़ को तहसील बनाए जाने की विधिवत घोषणा हाने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी एवं हर्ष का वातावरण व्याप्त हो गया।

गौरतलब है कि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा लगातार बैराढ़ को तहसील का दर्जा दिलाए जाने के लिए अनथक प्रयास किए जा रहे थे। इसके लिए विधायक प्रहलाद भारती लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया से बैराढ़ को यथाशीघ्र तहसील बनाए जाने के लिए मांग करते रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा क्षेत्र में प्रवास के दौरान बैराढ़ को तहसील बनाए जाने का आश्वासन पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के विशेष आग्रह पर पूर्व में ही दिया जा चुका था और कल अंतत: बैराढ़ को तहसील बनाए जाने की समस्त प्रशासकीय औपचारिकताएं पूरी करते हुए शिवराज केबिनेट ने बैराढ़ को तहसील बनाए जाने पर विधिवत मोहर लगा दी।