इनरव्हील क्लब की कार्यकारिणी घोषित, प्रिया अरोरा अध्यक्ष व सचिव बनी आशा गुप्ता

शिवपुरी-जनसेवा और समाजसेवा ये दो कार्य ऐसे है जिन्हें समर्पित व समर्पण भाव से किए जाए तो सही अर्थों में हम सफल जनसेवी व समाजसेवी के रूप में उभरेंगें, इनरव्हील क्लब का उद्देश्य है कि जन-जन की सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करें और इसी मार्ग पर चलकर हम समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहकर भूमिका निभाऐंगें यह विश्वास है हमें दिए गए दायित्व के प्रति हम पूरी तरह  संगठित रहकर कार्य करेंगें।
समर्पित व समर्पण भाव से यह सेवा करने का संकल्प ले रही थी इनरव्हील क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती प्रिया अरोरा व सचिव श्रीमती आशा गुप्ता जिन्हें वर्ष 2013-14 के लिए क्लब का अध्यक्ष व सचिव मनोनीत किया गया है। आगामी 01 जुलाई 2013 से इनरव्हील क्लब की घोषित कार्यकरिणी टीम जिसमें उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सहसचिव श्रीमती कुसुम ओझा, आईएसओ श्रीमती सुनीता गौड़ व कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला राठी के साथ निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती अल्का सांड व निवृत्तमान सचिव श्रीमती सुधा गुप्ता के साथ मिलकर जनसेवा व समाजसेवा के कार्य वर्ष भर किए जाऐंगें। 

इस अवसर पर अध्यक्षीय पदभार ग्रहण करते हुए श्रीमती प्रिया अरोरा ने इनरव्हील क्लब को विश्वास दिलाया है कि उन्हें जो दायित्व दिया गया है वह उस पूरा पूर्ण रूप से खरा उतरेंगी और इसके लिए उनके साथ सचिव श्रीमती आशा गुप्ता व समस्त इनरव्हील क्लब टीम इस सेवा कार्य में भागीदारी निभाएगी।