बच्चों को जागरूकता व आत्मनिर्भर बनाने फ्रेण्ड्स क्लब का गठन

शिवपुरी-शहर में बच्चों को जागरूक व आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्रेण्ड्स क्लब का गठन किया गया है। यह क्लब वतन अग्रवाल के निर्देशन में संचालित रहेगा। इस क्लब के लीडर के रूप देवू भार्गव को चुना गया जबकि अन्य बच्चों को क्लब में शामिल कर रचनात्मक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
फ्रेण्ड्स क्लब के निर्देशन में गत दिवस शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिवम् गोयल विजयी हुए जबकि देवू भार्गव उपविजेता रहे, इसी प्रकार देर सायं कैरम प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें ग्रुप-बांट-बांटकर बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाया गया। क्लब की अगली गतिविधि में जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के समीप खुले मैदान में फ्रेण्ड्स क्लब की टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरूस्कार स्वरूप बालपेन, बिस्किट एवं बच्चों से संबंधित खिलौने प्रदान किए गए। फ्रेण्डस क्लब के वतन अग्रवाल के निर्देशन में संचालित इन गतिविधियों में बच्चों के मानसिक व बौद्धिक स्तर को बढ़ाने वाले रोचकर्तापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें जिससे बच्चों का समृद्ध विकास हो सके। इस क्लब में  5 से 14 वर्ष तक के बच्चे शामिल किए गए है जिसमें रोहित, शिवम, देवू, निक्कू, राजवर्धन, अरेन सोनी, अग्रज, कृष्णा, सारंग, साक्षी, तनिशा, सृजन, सौम्या, प्रियांशु आदि शामिल है। क्लब का उद्देश्य है कि बच्चों के मानसिक व शैक्षणिक स्तर को बढ़ाया जाए इसीलिए इस क्लब का गठन किया गया है।