ट्रायवल के जिला संयोजक पर कर्मचारियों ने लगाये अनैतिक तौर पर भर्ती के आरोप

शिवपुरी। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्षों से कार्य कर रहे दैनिक मजदूरों को हटाने के बाद बेरोजगार हुए मजदूरों ने जिला संयोजक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन पर आरोप लगाया है कि उन्हें अकारण कार्य से पृथक कर दिया गया है और उनके स्थान पर अपने चहेतों को रूपये लेकर भर्ती किया जा रहा है।
हटाये गये मजदूरों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी शिकायत की है और मांग की है कि शीघ्र ही नई भर्ती को निरस्त किया जाये और कई वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे मजदूरों को पुन: काम पर रखा जाये। शिकायती आवेदन देने वालों में कमलेश केवट, रमेश कुमार केवट, मुकेश केवट, रामलाल केवट, भगतसिंह केवट, योगेश कुमार, रवि केवट, कालीचरण लोधी, लक्ष्मण केवट मौजूद थे।