सिम विक्रेताओं की पोहरी टीआई ने ली बैठक

पोहरी-जिले के पोहरी थाने में नव पदस्थ नगर निरीक्षक ने रविवार के रोज समस्त मोबाईल सिम विक्रेताओं की बैठक ली जिसमें सिम बेचने के लिये कुछ नियमों का पालन करने एवं दस्तावेजों की जॉंच के लिये तरीके बताये।

जानकारी के अनुसार कई लोगों द्वारा फर्जी नाम और पते के दस्तावेजों पर सिम खरीदकर उनका गलत इस्तेमाल किये जाने के कई मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पोहरी थाने  के नगरनिरीक्षक कैलाश बाबू आर्य ने समस्त मोबाईल सिम विक्रेताओं की बैठक पोहरी थाना परिसर में आयोजित की जिसमें दुकानदारों को बताया कि ग्राहक को सिम देने से पहले उनके मूल दस्तावेज देखें, दस्तावेजों के साथ सरपंच या सचिव का प्रमाणिकरण होना अनिवार्य है साथ डिस्ट्रीब्यूटरों को बताया कि सिम के लिये लगाये गये दस्तावेजों के आधार पर ही सिम चालू की जाये दस्तावेजों में कोई भी हेरफेर न किया जाये। पोहरी के समस्त मोबाईल सिम विक्रेताओं ने इन सुझावों का स्वागत किया और सहयोग देने की बात कही। बैठक में पोहरी थाना टीआई कैलासबाबू आर्य के साथ दिनेश शर्मा, संतोष शर्मा, हेमेन्द्र गौतम, नितिन पुराणिक, नवीन, पंकज, गिर्राज, संजू, ललित, आलोक, विपिन, गौरव, पप्पू, सतीश नागर आदि उपस्थित रहे।