कैसे लग गई गोदाम में आग, जांच का विषय?

शिवपुरी. बीती रात्रि को करैरा में काली माता मंदिर के पास ओमश्री किराना स्टोर की दुकान चलाने वाले पंकज जैन के गोदाम में लगी का मामला अब तो जांच का विषय बन गया है। क्योंकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त ना तो किसी को पता चला कि यह कैसे क्या हुआ, लेकिन जब धीरे-धीरे आग ने तेज गति पकड़ी तो दुकान संचालक को सूचना मिली जिस पर रात्रि में ही फायर बिग्रेड को सूचना कर आग बुझाने की सूचना दी।
लेकिन इस दुकान के समीप गोदाम में लगी आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि उससे लाखों रूपये का माल तो स्वाहा ही हो गया वहीं इस आग के कारणों का खुलासा भी नहीं हो सका। खुसर फुसर के अनुसार बताया गया है कि रात में शार्टसर्किट के चलते आग लगी लेकिन इस बात को स्वयं दुकान मालिक स्वीकार नहीं कर पा रहा, वहीं किसी का कहना है कि दुकान में माचिस की 300 पेटियां रखी थी हो सकता है गर्मी का प्रभाव वह झेल ना सकी और चिंगारी जल उठी जिससे यह आग लगी। दुकान मालिक स्वयं अचरज में है कि रात्रि में 10:30 बजे के लगभग दुकान बंद कर वह घर गया और घर पहुंचकर रात्रि 1:30 बजे सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई। इस आग की चपेट में पंकज की दुकान भी आ गई। फिलवक्त यह आग की घटना जांच का विषय बन गई है और फरियादी पंकज ने पुलिस प्रशासन से इस ओर गुहार लगाई है कि उसकी दुकान में आग लगने का क्या कारण है इसकी पतारसी की जाए। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।