उत्तराखंड में फंसे शिवपुरीवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

शिवपुरी। कलेक्टर आर.के.जैन ने बताया कि उत्तराखण्ड में फंसे मध्यप्रदेश के यात्रियों की सुरक्षित निकासी एवं उनकी सुविधा एवं संपर्क के लिये मध्यप्रदेश शासन की ओर से अधिकारियों का एक दल हरिद्वार भेजा गया है।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रभावितों को स्वास्थ्य लाभ और जरूरतमंदों को गंतत्य स्थानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। शिवपुरी जिले से उत्तराखण्ड गये यात्रियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये उक्त दल के किसी भी अधिकारी से सीधे संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके परिजन उत्तराखण्ड में चारों धाम की यात्रा के लिए गए हुए है और जिनके बारे में अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वे कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से यात्राओ पर गए यात्रियों के बारे में समुचित जानकारी जैसे यात्रा पर कौन गया है, किस दिनांक को गया है, कितने लोग गए है तथा वे उत्तराखण्ड की यात्रा पर किस गाड़ी से गए हैं। यात्रा पर गए व्यक्तियों के मोबाइल नंबर और शिवपुरी जिले में रह रहे परिवार के व्यक्तियों के टेलीफोन नंबर प्रशासन को उपलब्ध कराकर उनकी खोज में जिला प्रशासन का सहयोग कर सकते है।

ये हैं हैल्पलाईन-

कलेक्टर आर.के.जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के संजय गोयल को दल प्रभारी बनाया गया है, उनका मो.09826513300 है, उनके साथ भारतीय पुलिस सेवा के प्रमोद वर्मा है जिनका मो.09752271777 है, इसी दल के सदस्य आर.एस.राठौर कंपनी कमाण्डर का मो. 09425079378 है और आर.के.जैन, लेखाधिकारी का मो.09826527696 है। इनसे हरिद्वार शांति कुंज में संपर्क स्थापित किया जा सकता है। 

इसके आलावा शिवपुरी जिले में जिला मुख्यालय पर भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नंबर है- कलेक्टर कार्यालय नं.07492-233700, श्रीमती नीतू माथुर प्रभारी अधिकारी नं. 07492-234390, मो. 09425481817, श्री अब्दुलहमीद खांन प्रभारी नियंत्रण कक्ष नं. 07492-233881, 09754541112 से भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है।