छोटे खां क्रिकेट अकादमी का अनूठा आयोजन

शिवपुरी-शहर में क्रिकेट की ख्याति के रूप में जाने-पहचाने वाले वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी छोटे खां द्वारा स्व.क्रिकेटरों को याद करते हुए  उनकी स्मृति में एक दिवसीय सौहाद्रपर्ण मैच का आयोजन कल 12 मई 2013 को स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में प्रात: 6 बजे से क्रिकेट खिलाड़ी छोटे खां क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में किया जा रहा है।

इस मैच में उन सभी खिलाडिय़ों को मैच खेलते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी जिनके अनुभवों ने शिवपुरी को नई पहचान दी। इस बारे में आयोजक छोटे खां का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि क्रिकेट के वे खिलाड़ी जिन्होंने आज इस खेल को बिसरा दिया है उन्हें इस मैच में शामिल कर क्रिकेट खिलाया जाएगा और इसी मैच में उन खिलाडिय़ों को नमन् किया जाएगा जिन्हेांने क्रिकेट के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। 

श्री खान ने बताया कि जिन खिलाडिय़ों की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है उनमें स्व. मनोहर सिंह वैश्य, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शिवपुरी महाविद्यालय के खेल अधिकारी स्व. एसके गुप्ता, पूर्व डीईओ, स्व. लियाकत अली, मास्टर राष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय बॉलीबॉल के रैफरी, उत्कृष्ट विद्यालय के रिटार्ड पीटीआई स्व. योगेन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा शिक्षक, स्व. जाकिर मास्टर बॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच आदि शामिल है इन सभी खिलाडिय़ों के क्रिकेट में अमिट योगदान को देखते हुए उनका स्मरण किया जाएगा। 

यहां बताना होगा कि वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी एवं क्रिकेट कोच छोटे खान जो पिछले 30 वर्षो से शिवपुरी में क्रिकेट के विकास के लिए सदैव प्रयासरत व कार्यरत हैं। श्री खांन ने बताया कि इस मैच में अपने जमाने के जाने माने प्रसिद्ध खिलाडिय़ों को मैच हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। 

पुराने खिलाडिय़ों में अनूपेन्द्र सिंह माटा, हमीद खां चाचा, पिंकेश विरमानी, ग्रिरीश मिश्रा, जयशंकर शुक्ला, नीरज अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, महेश चावला, अजय सांखला, सुनील राजौरिया, अशोक अग्रवाल, विवेक शर्मा, गोपाल यादव, फसीह अहमद, संजय लूनावत, अतुल चौधरी, कमल किशोर, अशोक राठौर, बालकिशन गुप्ता, पवन कुशवाह, नवीन अवस्थी, मनोज शर्मा, मोहन गुप्ता, केशव मेहता, योगेन्द्र रघुवंशी, मनीष गोयल, राजेश पाठक, दिलीप वैश्य, अनिल सरीन, हेमंत ओझा, ज्ञानेन्द्र दुबे, मिक्की आदि शामिल हैं। दोनों टीमों के कोच व मैनेजर लालचंद हरियाणी होंगे।

 मैच के एम्पायर रवि जाटव एवं उमेश शर्मा, संज चौहान स्कोरर होंगें। सदाकत अली नीटू चनना व प्रभात मिश्रा का इस मैच में सहयोग रहेगा। मैच का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष गगन खटीक द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया जाएगा। सभी खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खेल का आनंद लेने की अपील की है।