पानी ना मिलने पर सरपंच पति को बताया दोषी

शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर पोहरी पंचायत में किला क्षेत्र के लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पूरी ग्राम पंचायत में इतनी बढ़ गई कि लोग 5-5 किमी दूर से पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने में लगे हुए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पोहरी पंचायत की सरपंच के पति की हठधर्मिता के कारण पूरी पंचायत का विकास कार्य तो रूका ही है साथ ही वह मोटर खराब होने का बहाना बनाकर ग्रामीणों को पानी मुहैया नहीं करा रहा है। युवक कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक महामंत्री अरूण जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दस दिन से बंद पड़े बोर को चालू कराने के लिए एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम पोहरी एसडीएम को सौंपा।