चक्का जाम एवं पुलिस पार्टी पर पथराव करने बाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में

शिवपुरी/करैरा- विगत 26 मई जिले के सिरसौद में डम्फर के कुचलने से तीन महिलाओं की मौत को लेकर मचे उपद्रव में जहां ग्रामीणों ने पुलिस को ग्राम में कार्यवाही के लिए नहीं घुसने दिया तो घटना के विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने चक्काजाम व शासकीय वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले भी किया। ऐसे में इस हमले में पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी चोटिल हुए।

मामले की शुरू से ही जांच परख जारी थी जिस पर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा है। यहां बता दें कि बीती 26 मई को जब ग्राम सिरसोद के रामदास लोधी के लडके की शादी में आये मेहमानों की विदा हो रही थी। इसी दौरान पूजा पुत्री अतर सिंह लोधी, उर्मिला पत्नि अतर सिंह लोधी नि0 दुल्हई तथा सुमन पत्नि लक्ष्मण लोधी नि0 सिरसोद को ग्राम सिरसोद बस स्टेण्ड पर बस में चढते समय सिरसोद चौराहे तरफ से आ रहे डम्फर एम0पी0-04-2292 के चालक कल्याण सिंह कुशवाह नि0 कुम्हरौआ ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही पूजा लोधी एवं सुमन लोधी की मृत्यु हो गई तथा उर्मिला, अखिलेश एवं रमेश घायल हो गये। 

इस घटना को लेकर सिरसौद में काफी बबाल मचा और हालात बिगड़े जिन पर काबू करने जब पुलिस पहुंची तो पुलिस पर भी पथराव हुआ। ऐसे में मौके पर हालातों को काबू करने के लिए एस0डी0ओ0पी0 करैरा पी0एस0 सोलंकी एवं एस0डी0एम0 करैरा ए0के0 चांदिल, नायब तहसीलदार सुनील शर्मा एवं थाना प्रभारी करैरा, थाना प्रभारी दिनारा, थाना प्रभारी सीहोर मय अपने थाने के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचे तथा पुलिस लाईन शिवपुरी से पुलिस बल मय बज्र वाहन के घटना स्थल पर पहुॅचा। एस0डी0एम0 एवं एस0डी0ओ0पी0 के द्वारा मृतकों के परिजनों को आवश्यक समझाईश दी गई तथा उचित मुआवजा दिये जाने का अश्वासन दिया गया। जिस पर यह कार्यवाही हुई और दर्जन भर लोगों को पकड़ लिया गय।

चालक की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला

उक्त घटना के परिपेक्ष्य में डम्फ र चालक कल्याण सिंह कुशवाह की रिपोर्ट पर विक्रम सिंह, रामदास, प्रकाश, धर्मेन्द्र झा एवं डेढ सौ-दो सौ अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना अमोला पर अप0क्र0 102/13 धारा 147,148,435,427,323 ता0हि0 पंजीबद्ध किया गया तथा आर0 रविन्द्र बुन्देला थाना अमोला की रिपोर्ट पर से उक्त नामजद आरोपियों के अतिरिक्त 300-400 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 103/13 धारा 341,147,148,353,332,435 ता0हि0 एवं 3 शासकीय सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा की रिपोर्ट पर उक्त नामजद आरोपियों के अतिरिक्त 8-10 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 104/13 धरा 147,148,435,353,186 ता0हि0 एवं 3 शासकीय सम्पत्ति नुकसान रसानी अधि0 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये हैं आरोपी
उपरोक्त पंजीबद्ध अपराधों के नामजद आरोपियों के अतिरिक्त विवेचना के दौरान आये साक्ष्य से आरोपी फेरन जाटव, खलक सिंह कुशवाह, नन्ना उर्फ जयकिशन लोधी, भूरा उर्फ मुकेश परिहार, परिमाल बघेल, राजेश कोली, चन्दन सिंह कोली तथा खैरू उर्फ राजकुमार लोधी नि0गण सिरसोद कुल 12 आरोपियों को पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.05.13 को गिर0 किया गया है। प्रकरण के शेष आरोपियों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिनकी निकट भविष्य में शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी। इसे लेकर उक्त घटना में शामिल आरोपियों में हडकंप मचा हुआ है। जो अपनी गिरफ्तारियों से बचने के लिये भागते फि र रहे हैं।