अनियंत्रित बस फोरलेन डिवाईडर पर चढ़ी, दो घायल

शिवपुरी । करैरा थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी में राजकोट से कानपुर जा रही एक यात्री बस फोरलेन झांसी हाईवे पर डिवाईडर पर चढ़ गई जिससे उसमें सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक को झांसी और एक को शिवपुरी रैफर किया गया। जबकि 25 यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।

समाचार लिखे जाने तक घायल यात्रियों के नाम ज्ञात नहीं हो सके थे। घटना के बाद बस के ड्रायवर और क्लीनर भाग निकले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट से कानपुर जाने वाली बस क्रमांक जीजे 14 टी 880 यात्रियों को लेकर जा रही थी। तभी करैरा के पास काली पहाड़ी क्षेत्र में बस चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बस असंतुलित होकर डिवाईडर पर चढ़ गई। जिससे उसमें सवार 35 यात्रियों में से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें झांसी और शिवपुरी अस्पताल ले जाया गया जबकि 25 यात्रियों को मामूली चोटें आने के कारण करैरा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। घटना के बाद बस का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।