छोटे खां अकादमी ने कराया स्व.क्रिकेटरों की स्मृति में मैच, दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी-अनुभव तो हमें जिंदगी भर सीख देते है इन्हीं अनुभवों से व्यक्ति महान बनता है आज क्रिकेट की दुनिया में अनुभवी खिलाडिय़ों ने इस खेल को नई पहचान दी है जिससे नए-नए खिलाड़ी आज छोटी सी उम्र में ही अपने अनुभवों को सीखकर आगे बढ़ जाता है स्व.क्रिकेटरों और वे क्रिकेटर जिनके अनुभवों का आकांक्षी हर क्रिकेट खिलाड़ी होता है

उनका मार्गदर्शन दिलाने में वरिष्ठ क्रिकेट छोटे खां और उनकी अकादमी का महत्वपूर्ण योगदान है कि आज उन्होंने इस खेल की महान विभूतियों को स्मृत करते हुए मैच का आयोजन किया। यह वक्तव्य दिए जनपद पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष गगन खटीक ने जिन्होनें छोटे खां अकादमी के द्वारा स्व.क्रिकेटरों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान स्व.क्रिकेट खिलाडिय़ों को स्मरण करते हुए श्रृद्धांजलि दी तो वहीं पुराने खिलाडिय़ों से अपने अनुभवों को जानने के लिए उनके बीच एक सौहाद्रपूर्ण मैच कराया गया।

शहर में क्रिकेट की ख्याति के रूप में जाने-पहचाने वाले वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी छोटे खां द्वारा स्व.क्रिकेटरों को याद करते हुए  उनकी स्मृति में एक दिवसीय सौहाद्रपर्ण मैच का आयोजन गत दिवस स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में छोटे खां क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में किया गय। मैच में मुख्य अतिथि गगन खटीक थे जिन्होंने मैच शुभारंभ से पूर्व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ीगण स्व. मनोहर सिंह वैश्य, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शिवपुरी महाविद्यालय के खेल अधिकारी स्व. एसके गुप्ता, पूर्व डीईओ, स्व. लियाकत अली, मास्टर राष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय बॉलीबॉल के रैफरी, उत्कृष्ट विद्यालय के रिटार्ड पीटीआई स्व. योगेन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा शिक्षक, स्व. जाकिर मास्टर बॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात क्रिकेट के अनुभवों को संजोए रखने के लिए शिवपुरी के पुराने खिलाडिय़ों में अनूपेन्द्र सिंह माटा, हमीद खां चाचा, पिंकेश विरमानी, ग्रिरीश मिश्रा, जयशंकर शुक्ला, नीरज अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, महेश चावला, अजय सांखला, सुनील राजौरिया, अशोक अग्रवाल, विवेक शर्मा, गोपाल यादव, फसीह अहमद, संजय लूनावत, अतुल चौधरी, कमल किशोर, अशोक राठौर, बालकिशन गुप्ता, पवन कुशवाह, नवीन अवस्थी, मनोज शर्मा, मोहन गुप्ता, केशव मेहता, योगेन्द्र रघुवंशी, मनीष गोयल, राजेश पाठक, दिलीप वैश्य, अनिल सरीन, हेमंत ओझा, ज्ञानेन्द्र दुबे, मिक्की का चरिचय प्राप्त करते हुए इनके बीच सौहाद्रपूर्ण मैच खेला गया। इस खेल में सर्वाधिक छोटे खां ने 26 रन बनाए और मैच में मौजूद सभी खिलाडिय़ों ने नए युवा खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया। दोनों टीमों के कोच व मैनेजर लालचंद हरियाणी थे। मैच के एम्पायर रवि जाटव एवं उमेश शर्मा, संजू चौहान ने स्कोरिंग की। मैच में सदाकत अली नीटू चनना व प्रभात मिश्रा का इस मैच में सहयोग रहेगा। समापन अवसर पर आयोजक छोटे खां ने कहा कि हमारा उद्देश्य  था कि क्रिकेट के वे खिलाड़ी जिन्होंने आज इस खेल को बिसरा दिया है उन्हें इस मैच में शामिल कर क्रिकेट खिलाया जाए और वहीं हमनें किया इस मैच में सभी खिलाडिय़ों ने अपने अनुभवों को बांटा और स्व.क्रिकेटरों को मैच खेलकर श्रद्धांजलि दी।