भविष्य में इस तरह की कोई गलती नही होगी: एसपी शिवपुरी

शिवपुरी। निर्धारित समय पर एक मामले में वेरिफिकेशन रिर्पोट पेश नही करने के लिए शिवपुरी के एसपी रमन सिंह सिकरवार ने गुरूवार को अदालत से माफी मागीं।

हाइकोर्ट की ग्वालियर की खंडपीठ के जस्टिज युसी माहेश्वरी व जस्टिज बीडी राठी की बैंच के सामने पेश होकर एसपी ने सफाई देते हुए कहा,भविष्य में इस तरह की कोई गलती नही दोहराई जाएगी। इसके साथ ही याची को दस दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।

उल्लेखनीय है कि जेल में बंद हत्या के आरोपी चंदन सिंह लोधी ने अपने बेटे की शादी के लिए जामानत की अर्जी दायर की थी। शादी दस मई को होनी है। अदालत ने एसपी व पिछोर थाना प्रभारी को शादी की वेरिफिकेशन रिर्पोट आठ मई को पेश करने के आदेश दिए थे लेकिन इस दिन तक रिर्पोट पेश नही की गई। 

भविष्य में हैडं कांस्टेबिल सस्पैडं
पिछोर थाना प्रभारी ने अपने स्पष्टीकरण में कहा, मैन वेरिफिकेशन रिर्पोट छह मई को ही तैयार कर ली थी। लेकिन बाद में डकैती के एक प्रकरण में व्यस्त हो गया था। एएसआई ने रिर्पोट को अदालत तक पहुचाने की जिम्मेदारी हैडंकांस्टेबिल बाबूलाल को सोप दी थी। बाबूलाल ने लापरवाही की, उन्हें सस्पैडं कर दिया गया है।