भाविप द्वारा आयोजित रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता रविवार को स्थानीय दो बत्ती चौराहा चिंताहरण मंदिर के पास आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी के जैन एवं भारत विकास परिषद की जिला समिति के संयोजक डा. राजेन्द्र कुमार गुप्ता सहित शाखा अध्यक्ष एडवोकेट नीरज गोयल, सचिव दीपक सिंघल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, संयोजक सुरेश कुमार बंसल, नीरज जैन अन्य पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे, अभिभावक उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि एसडीएम श्री जैन ने कहा कि बच्चों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाना चाहिये। प्रतियोगिताओं से ही बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, उनके अन्दर छुपी प्रतिभा को जगाने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। भारत विकास परिषद हमारे भारतीय संस्कृति संस्कार के दृष्टिïगत ऐसे आयोजन करती है, जो वास्तव में बहुत सराहनीय है। जिला समिति संयोजक डा. राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि वीर तात्याटोपे शाखा परिषद के प्रकल्प एवं उद्देश्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करती है, उनके द्वारा हर प्रकल्पों को गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाता है। 

इस प्रतियोगिता के साधारण रोलर स्केटिंग वर्ग बालक जूनियर वर्ग में कृष्णा अग्रवाल ने प्रथम, प्रशांत कबीर ने द्वितीय तथा पृथ्वी राज सिंह तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका जूनियर वर्ग में निवेदिता बांझल ने प्रथम एवं भूमि वर्मा ने द्वितीय, बालक सीनियर वर्ग में यश अग्रवाल ने प्रथम एवं जयेश भुगड़ा ने द्वितीय तथा बालिका सीनियर वर्ग में दिव्या बड़ाया ने प्रथम एवं मानसी पालीवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हायपर रोलिंग स्केटिंग के बालक जूनियर वर्ग में हर्षित विरमानी ने प्रथम, अरमान साजिद ने द्वितीय, अवान साजिद ने तृतीय तथा पार्थ मित्तल ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। 

बालिका जूनियर वर्ग में दिव्या अग्रवाल ने प्रथम एवं रेवती गोयल ने द्वितीय, बालक सीनियर वर्ग में हार्दिक सांखला ने प्रथम, अभिनव अग्रवाल ने द्वितीय एवं कार्तिक कंथरिया ने तृतीय स्थान तथा बालिका सीनियर वर्ग में शीवी पाण्डेय ने प्रथम तथा अदिति गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने संस्था की ओर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा प्रदाय किए गए।