खलियान में लगी आग, बकरी सहित लाखों का माल खाक

शिवपुरी/करैरा। जिले के करैरा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम टीला में शनिवार की सुबह खलियान में अचानक आग लग गई। खलियान में आग से खेत मालिक वहां पहुंचा और अपने प्रयासों से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका और इस आग ने बढ़ते-बढ़ते इतना बड़ा रूप धारण कर लिया कि खलियान के समीप बने मकान में भी आग की लपटें पहुंच गई जहां जानवर बंधे हुए थे।

इस आग से मकान में बंधी पांच बकरियां व गृहस्थी का लाखों का सामान खाक हो गया। पीडि़त ने पुलिस में रिपोर्ट करा दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम टीला में आज सुबह 11 बजे खलियान में रखी फसल में आग लग जाने से पांस में बने मकानों में भी आग लग गई जिससे मकानों के अंदर बंधी पांच बकरिया सहित गृहस्थी का सामान सहित अन्य लगभग लाखों रूपए का माल जलकर राख हो गया। इस बात की सूचना करैरा थाने को दी गई जिस पर करैरा पुलिस करैरा की फायर बिग्रेड सहित पिछोर तहसील की फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। पर्वत सिंह पिता ओमकार सिंह लोधी निवासी ग्राम टीला के खलियान में रखी भूसा सहित शादी समारोह का सामन व पांच बकरियां जिंदा जल गई। आग लगने का कारण अभी साफ तौर खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन इस आग जनी घटना में लगभग लाखों रूपए के माल सहित पांच मकान भी जलकर नष्ट हो गए है।  पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया जा रहा था।