हडताल के छठवे दिन शिवराज की सद्बुद्धि हेतु सुदंरकांड व भंडारे का आयोजन

शिवपुरी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल छठवे दिन भी जारी रही। छठवे दिन विकासखण्ड करैरा व नरवर से भारी तादात में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व आषा कार्यकर्ता धरना स्थल पर उपस्थित हुये। सरकार की सद्वबुद्वि हेतु सुंदरपाठ का आयोजन किया व सुंदरपाठ के उपरांत भण्डारा श्री विनोद प्रजापति, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की तरफ से आयोजित किया गया।

छठवे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में जोष व उत्साह पूर्ण रूप से दिखाई दे रहा था। धरना स्थल पर महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों व आषा कार्यकर्ता द्वारा सुंदरकांड के बाद भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किया, इससे प्रतीत होता है,कि सरकार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों व आषा कार्यकर्ता की मॉगे हेतु एक न एक दिन झुकना ही पडेगा।

हडताल के छठवे दिन जिला व विकासखण्ड के अस्पतालो की व्यवस्था पूर्ण तरह चरमरा गई है। व कहीं हीं ग्राम आरोग्य केन्द्र व डिलेवरी सेंटर पर ताले पडे हुये। हालात ये है, कि अगर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल इसी तरह जारी रही तो स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर होने की पूर्ण संभावना है। स्वास्थ्य कार्यालय में ऐसा लग रहा है, कि मानो गर्मीयो की छुट्टीयॉ चल रही हो,  कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा पर होने के कारण न तो ई-मेल चेक हो पा रहे है, और न ही किसी प्रकार की ऑनलाईन रिपोर्टिग हो रही है।

मातृ व षिषु की सुरक्षा हेतु षासन द्वारा जो ऑनलाईन सिस्टम बनाया है, वह भी पूर्णत: ध्वस्त हो गया है।हडताल के सातवे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा झाडू लगाकर विरोध प्रदर्षन किया जावेगा। श्री मुकेष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जिला ईकाई द्वारा समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों व आषा कार्यकर्ता से अपील की है, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पधारकर आंदोलन को सफल बनावे व सरकार द्वारा प्रांताध्यक्ष श्री राहुल जैन पर की जा रही कार्यवाही को सरकार तत्काल वापस ले वरना आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा।