ग्वाल समाज का 7वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 को बजरंगगढ़ में

शिवपुरी -आधुनिक युग में समय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को साथ लेकर चलने की परंपरा का निर्वाह ग्वाल समाज ने किया है और इसी परंपरा पर चलकर पुन: 7वीं बार ग्वाल समाज बजरंगगढ़ जिला गुना के द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन क आयोजन आगामी 13 मई को स्थानीय बजरंगगढ़ ग्वालटोली जिला गुना में किया जा रहा है।

ग्वाल समाज की 12छाविनयों के साथ-साथ संपूर्ण ग्वाल समाज इस आयोजन में अपनी महती भूमिका अदा कर विवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह कराकर इस महान यज्ञ में अपनी आहूतियां देंगें। इस आयोजन में ग्वाल समाज के सभी ग्वाल बन्धुओं से अधिक से अधिक संख्या में विवाहित जोड़ों का विवाह कराए जाने का आग्रह किया गया है।

ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के ग्वाल प्रचारक राजू ग्वाल ने बताया कि वर्तमान समय में समाज में पनप रही फिजूलखर्ची, दहेजप्रथा और आर्थिक पिछड़ेपन की समस्या को दूर कर समाज संगठन की भावना से समाज के चहुंमुखी विकास हेतु सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बजरंगगढ़ ग्वालटोली में किया जा रहा है। यहां 13 मई को श्रीगणेशपूजन, मण्डप, गंगापूजन एवं पाणिग्रहण संस्कार विवाह मण्डप में संपन्न कराए जाऐंगें। आयोजन के संरक्षक मोतीलाल ररा, लक्ष्मण चौधरी,तोताराम हिन्नवार,लालाराम मोरिया, देशराज स्वामी, नारायण ररा, हीरालाल गुजेले,गोकुल सिंह दीवान,नत्थूहांॅस, धन्ना हॉंस, दुर्गा मोरिया, कल्लू ररा, छोटे मोरिया, दयाल रायठौर, नारायण मोरिया के संरक्षकत्व में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद मोरिया, उपाध्यक्ष छोटेलाल ररा, नन्दकिशोर चौधरी, बबलू सुरा,सचिव प्रेमनारायण हिन्नवार, घनश्याम स्वामी, सह सचिव नंदकिशोर मोरिया, सुनील स्वामी, नंदकिशोर मोरिया पप्पन, कोषाध्यक्ष कैलाश नारायण स्वामी, विनोद ररा, दिलीप ररा,सह कोषाध्यक्ष रमेश हॉंस, दिनेश ररा, राजेन्द्र हिन्नवार के साथ समाज के अन्य ग्वाल बन्धुओं के महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। शिवपुरी की तीनों ग्वाल बस्तियों लुधावली, घोसीपुरा एवं ठकुरपुरा के ग्वाल बन्धु इस आयोजन में भागीदारी के लिए अपने संपर्क जुटाए हुए है। ग्वाल समाज के इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए महेश प्रसाद मोरिया, कैलाशनारायण स्वामी 9752213855, दिनेश, रमेश हॉस 9575362955,राजेन्द्र हिन्नवार 7898890689 व आनन्द डेयरी संचालक लालाराम रियार से संपर्क किया जा सकता है।