डॉ पद्मा शर्मा की पुस्तक का विमोचन

शिवपुरी-डॉ पद्मा शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक ''भीड़ से अलग एक आंचलिक उपन्यास" का विमोचन भोपाल के 'दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय" में म. प्र. लेखक संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष श्री बटुक चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ साहित्यकार एन एल खण्डेलवाल जी द्वारा किया गया।

इस पुस्तक में बटुक चतुर्वेदी जी के उपन्यास 'हेमन्तिया उर्फ  कलेक्टरनी बाई" पर आधारित शोध एवं समीक्षात्मक आलेख सम्मिलित किए गए हैं। कार्यक्रम में श्रीमती करुणा राज ने शाल एवं श्रीफल द्वारा डॉ पद्मा शर्मा का सम्मान किया। इससे पूर्व पद्मा शर्मा के तीन कहानी संग्रह और एक आलोचनात्मक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं, जिसके परिप्रेक्ष्य में जीवाजी वि. वि. ग्वालियर द्वारा ''हिन्दी सेवी सम्मान" पद्मा शर्मा को प्रदान किया जा चुका है।

इस विमोचन कार्यक्रम में दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय भोपाल के निदेशक राजुरकर राज, प्रभुदयाल मिश्र, हरिविष्णु अवस्थी, डॉ वीरेन्द्र कुमार निर्झर, कपिलदेव तेलंग,अशोक निर्मल, डॉ महेश सक्सेना, श्रीमतीकरुणा राज, उषा जायसवाल, कमला सक्सेना, मृगांक ढेंगुला, परशुराम शुक्ल, जगदीश तिवारी,, आयुषी ढेंगुला सहित बहुत बड़ी संख्या में साहित्यकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार अशोक निर्मल ने किया। इस अवसर पर परशुराम शुक्ल विरही, प्रमोद भार्गव,, अरुण अपेक्षित, डॉ मुकेश अनुरागी, डॉ अनिता जैन, डॉ संध्या भार्गव,, डॉ मधुलता जैन, डा के एन उपाध्याय, डॉ जी. पी शर्मा, डॉ के के जैन आदि ने बधाइयाँ दीं।