भुगतान ना होने से ठेकेदार परेशान

शिवपुरी। म.प्र. विद्युत मंडल द्वारा विद्युत संबंधी निर्माण कार्य गोदरेज कंपनी के हवाले कर दिया है। जिसे गोदरेज कंपनी द्वारा विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से संपन्न कराया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा लाखों रूपए के कार्य पूर्ण किये जाने बाबजूद भी गोदरेज कंपनी द्वारा ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण ठेकेदारों को विकास कार्य पूर्ण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विकास कार्य विद्युत मंडल द्वारा गोदरेज कंपनी को सौंपा गया है। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए विभिन्न ठेकेदारों द्वारा कार्य पूर्ण किया जा रहा है। विद्युत कार्य कर रहे परवेज इंटर प्राइजेज तथा सुधा कंपनी असमल खान व रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदरेज कंपनी द्वारा लाखों रूपए के कार्य पूर्ण होने के बाबजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। 

जिसमें परवेज इंटर प्राइजेज का 22 लाख तथा सुधा कंपनी का 8 लाख रूपए का भुगतान गोदरेज कंपनी द्वारा बेवजह ही रोक लिया गया है। जिसके कारण ठेकेदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही विद्युत संबंधी विकास कार्यो में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। पीडि़त ठेकेदारों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही भुगतान कराने की मांग की है। जिससे विकास कार्य निर्वाद रूप से पूर्ण हो सकें।