एक माह तक विष्णु मंदिर में आज से बहेगी धर्म की बयार

शिवपुरी-शहर में एक माह तक धर्मज्ञान गंगा का भव्य आयोजन आज 11 अप्रैल गुढ़ीपड़वा से होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरूआत कलश यात्रा से होगी जो स्थानीय मॉं राजराजेश्वरी दरबार से प्रारंभ होकर कथा स्थल विष्णु मंदिर पर पहुंचेगी। यहां विधि-विधान से 108 कलशों की पूजा-अर्चना की जाएगी।

यह आयोजन 11 अप्रैल से शुरू होकर नियमित रूप से 10 मई तक जारी रहेगा। यहां 30 दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा का वाचन प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक प्रख्यात श्रीरामकथा मर्मज्ञ पं.अजय शंकर अपने ओजस्वी वाणी से करेंगें। आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए कथा व्यास पं.अजय शंकर ने बताया कि शिवपुरी में पहली बार एक माह तक संगीतमय रामकथा क आयोजन किया जा रहा है। 

पं.श्री शंकर ने बताया कि आज मानवधन वैभव संपन्नता होने पर भी निराश, हताश और दु:खी होता जा रहा है अभावों में जीवन गुजर रहा है ऐसे में मात्र श्रीरामकथा ही अभाव को समाप्त कर सद्भाव जागरण कर जीवन को सुखमय बना सकते है। शहर के सभी धर्मप्रेमीजनों से प्रतिदिन श्रीविष्णु मंदिर पर आयोजित श्रीरामकथा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।