एक करोड खर्चने के बावजूद अपाहिज ही रहा जिले का ट्रामा सेटंर

शिवपुरी। जिले के सरकारी अस्पताल में हादसे में घायलों के लिये शुरू किया गया ट्रामा सेटंर में अभी भी प्रशिक्षित स्टाफ की कमी के कारण हादसे में घायल हुए मरिजो को कोई लाभ नही दे पा रहा है एक करोड की आधुनिक मशीनो से लैस इस ट्रामा सेंटर से घायलो को कोई लाभ नही है अभी भी हादसे में गभींर रूप ये घायलो को ग्वालियर रैफर कर दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार सात साल से ही ट्रामा सेटंर में प्रशिक्षित डॉक्टरो व अन्य स्टाफ की  नियुक्ति शासन ने नही की है। वर्तमान समय में स्थिति यह है कि अगर कोई बडा हादसा होता है तो मरिजो को जिला अस्पताल प्रशासन घायलो को ग्वालियर रैफर कर दिया जाता है हम पाठको को यहा दें कि लेवल टू का ट्रामा सेटंर शिवपुरी के अलावा प्रदेश के गुना, रतलाम,शहडोल, उज्जैन सागर ,सिवनी, नरसिंहपुर में स्थापित है।

इस संबधं में जब सीएमएचओ डॉ. उचारिया से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होने अपना मोबाईल रिसिव नही किया।