चिड़ार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 मई को

शिवपुरी। चिड़ार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 मई को रातौर में आयोजित होने जा रहा है। जिमसें पंजीयन कराने से पहले लड़के की उम्र  21 वर्ष एवं लड़की की 18 वर्ष होना अनिवार्य है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में चिड़ार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल आट्या भी सम्मिलित होंगे।

जिला समाज सुधार समिति के अध्यक्ष बच्चूराम चिड़ार रातौर वालों ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिनके पिता नहीं उन को समिति द्वारा आधी राशि जमा कराकर विवाह हेतु पंजीयन करा सकते हैं। वहीं एक पिता की दो पुत्रियों शादी योग्य है तो उसको एक पुत्री का निशुल्क पंजीयन समाज द्वारा किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन किसी भी प्रकार नशा बर्दास्त नहीं किया जाएगा। 

समिति द्वारा वर-वधुओं को अलग से उपहार भी प्रदान किये जाएंगे। जिसमें पंजीयन हेतु वर पक्ष से 6100 रूपए व वधु पक्ष से 5100 रूपए जमा कराकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। समिति के अध्यक्ष बच्चूराम चिड़ार ने समाज के सभी समाज बन्धुओं से आग्रह किया है की अधिक से अधिक पंजीयन कराकर सम्मेलन का सफल बनाने की अपील की है।