मां राजेश्वरी समिति का मानसिक रोग चिकित्सा शिविर संपन्न

शिवपुरी।  मां राज-राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति पिछले काफी समय से पूरे अंचल में निशुल्क चिकित्सा शिवरों का आयोजन करती आ रही है और इसी तारतम्य में 37 वें शिविर का आयोजन 31 मार्च को नगरपालिका परिषद भवन में किया गया। जिसमें ग्वालियर के डॉ. कुलदीप सिंह द्वारा मानसिक रोगियों का इलाज किया गया और 109 रोगियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

 शिविर का शुभारंभ उपसंचालक श्री वर्मा एवं डॉ. कुलदीप सिंह ने मां राज-राजेश्वरी के चित्र पर माल्र्यापण एव दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद समिति के अध्यक्ष अमन गोयल ने अतिथियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया। शिविर में 8 पूर्ण मानसिक विकलांग रोगियों को डॉ. कुलदीप सिंह की अनुशंसा पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सहायता अनुदान योजना अंतर्गत प्रतिरोगी 500 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि आजीवनकाल के लिए स्वीकृत की गई। समिति के सचिव गोविंद सिंह सेंगर ने शिविर का संचालन करते हुए समिति के विभिन्न कार्यकलापों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक समिति द्वारा 36 चिकित्सा शिविर लगाए जा चुके हैं। जिनमें 11 नेत्र चिकित्सा शिविर, 14 नाक,कान, गला चिकित्सा शिविर, 6 चर्म, गुप्त एवं पुष्ट रोग चिकित्सा शिविर, 2 उदर लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर, 1 बहरेपन की जांच एवं हिपरिंग एण्ड परामर्श शिविर प्रमुख हैं और इन शिविरों में कुल 22 हजार 57 रोगी चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इस शिविर में संरक्षक रामशरण अग्रवाल तथा डॉ. मैथलीशरण मिश्रा ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह, नपा सीएमओ पीके द्विवेदी सहित नंदकिशोर डींगरा, देवकीनंदन शर्मा, कृष्णदेव गुप्ता, आलोक गोयल, धर्मेन्द्र जैन, मुन्नाबाबू गोयल, हरिओम गर्ग, धनीराम सेन, दिलीप जैन, लक्ष्मण वर्मा, कपिल सहगल, रमन अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल, देवेन्द्र मित्तल, गोपालदास बंसल, तुलसीदास बिरमानी, एसकेएस चौहान सहित आदि लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।