हायर सेकेड्ररी की हिन्दी परीक्षा में पकड़े गए नौ नकलची

शिवपुरी-आज हायर सेकेण्ड्री के हिन्दी विषय के प्रश्रपत्र के साथ प्रारंभ  हो गई है। परीक्षा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रश्रपत्र शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और वहीं से हिन्दी की परीक्षा में आज नौ नकल प्रकरण बनाये गए हैं।जानकारी में बताया कि जिले में कुल 70 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

57 केन्द्रों पर आज हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा प्रारंभ हुई। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 12522 है जिसमें 11511 नियमित तथा 1011 प्राइवेट छात्र शामिल हैं जबकि 4 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल की परीक्षा में 22045 विद्यार्थी परीक्षा देंगे जिनमें 20757 नियमित तथा 1288 प्राइवेट विद्यार्थी हैं। इस तरह से बोर्ड परीक्षा में कुल 34567 परीक्षार्थी शिवपुरी जिले मेें परीक्षा दे रहे हैं। जिले में 7 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील बनाए गए हैं। जिसमें मय दल बल के पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सी.सी कैमरों की कड़ी निगरानी में परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं।