सिंध परियोजना मामले में केपी सिंह ने किया वॉकआउट

भोपाल। कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने सिंध परियोजना के दागी अधिकारियों को बचाने के आरोप में विधानसभा से वॉक आउट कर दिया। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में दर्ज प्रकरण को लेकर हुए पत्र व्यवहार के आधार पर सिंह का आरोप था कि दागी अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश करने की अनुमति देने में जानबूझकर देरी की जा रही है।

सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल ने उनके आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि 35 अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है। 14 अन्य के खिलाफ चालान की अनुमति दी जा चुकी है और इस महीने के अंत तक चालान पेश हो जाएगा। शेष अधिकारियों के खिलाफ विवेचना चल रही है। विवेचना पूरी होते ही अगली कार्रवाई होगी।