केदारेश्वर से दुल्हारा मंदिर तक जायेगी आस्था यात्रा

पोहरी। शिवरात्री के पावन पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर केदारेश्वर में आज विशाल मेला लगेगा, हजारों की संख्या में श्रध्दालू भगवान के दर्शन का पुण्य लाभ लेगें। वहीं आस्था यात्रा के रूप में सैकडों भक्त केदारेश्वर से जल भरकर दुल्हारा शिव मंदिर पर चढाने के लिये जायेगें।

भगवान शिव की पूजा के लिये विशेष महत्व रखने वाले शिवरात्री पर्व पर भक्त अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिये पूजा अचर््ना करते हैं साथ ही शिव मंदिर में शिवलिंग पर बेलपत्र फूल प्रसाद भी चढाते हैं परंतु काफी प्राचीन केदारेश्वर शिव मंदिर का अपना एक विशेष महत्व है। इस मंदिर को काफी समय पहले पहाडों के बीच से काटकर बनाया गया था जो की अपनी प्राचीनता और शिवरात्री पर लगने वाले मेले के कारण पहचाना जाता है। 

मंदिर पर लगने वाले मेले की व्यवस्थाओं के लिए शनिवार के रोज पोहरी थाना प्रभारी दशरथ राठौड ने मौका का जायजा लिया और अधीनस्थों को व्यवस्था के लिये निर्देश दिए, इस अवसर पर पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग संजीव भदौरिया, संतोष शर्मा, कुलदीप शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।